कोरोना टीके पर नई गाइडलाइन से भडक़े लोग, बिना वैक्सीनेशन लौटना पड़ा घर

एसके शर्मा। हमीरपुर

हमीरपुर जिला में वैक्सीनेशन के लिए लगाए गए कैंप में सुबह उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब लोगों को दूसरी डोज 84 दिनों के बाद लगाने को कहा गया। ऐसे में लोग सरकार की नई गाइडलाइन से जहां खासे खफा दिखे। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय पर सूचित न करने पर भडक़ उठे। लोगों का कहना था कि अगर वैक्सीनेशन की दूसरी डोज में 12 हफ्ते का गैप रखा, तो लोगों को इसके बारे में समय पर अवगत करवाना चाहिए था, ताकि उनका समय बर्बाद होने से बच जाता। अधिकतर स्वास्थ्य केंद्रों में इस तरह का माहौल देखने को मिला।

अब 84 दिन के बाद लगेगी दूसरी डोज

बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर सात में भी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कैंप का आयोजन किया गया, लेकिन कैंप में आए हुए लोग अचानक भडक़ गए। जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी लगी कि अब उन्हें 84 दिन बाद वैक्सीन लगेगी, तो इस बात पर स्थानीय लोगों ने अपनी नाराजगी जताई। स्थानीय निवासी अजय शर्मा ने कहा कि वह कैंप में वैक्सीन लगवाने आए थे, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया और बोला गया कि उन्हें 84 दिनों बाद वैक्सीन लगेगी। वहीं नगर परिषद पार्षद विनय कुमार का कहना है कि शनिवार को वार्ड नंबर सात में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया और इस संदर्भ में लोगों को भी मैसेज के माध्यम से लोगों को सूचित किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब वैक्सीनेशन की दोनों खुराकों के बीच 84 दिन का अंतराल कर दिया गया है, जिसके बाद वैक्सीन लगवाने आए लोगों की ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाई है।

वहीं सीएमओ हमीरपुर डा. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शुक्रवार देर शाम ही वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के गैप को बढ़ाने के निर्देश मिले थे। ऐसे में लोगों को समय पर मैसेज जारी नहीं हो पाया था।