चोरी की घटनाओं से लोगों की उड़ी नींद

डडौर सब्जी मंडी में लाखों की चोरी

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

मंडी जिला के नेरचौक कस्बे में एक सप्ताह में दो बार सेंधमारी की घटनाएं सामने आने से लोगों की नींद हराम हो गई है। जहां 24 जुलाई को नेरचौक के महाकाल मंदिर से चोर गल्ला ले उड़े थे वहीं वीरवार रात को चोरों ने सब्जी मंडी डडौर से लाखों की चोरी की है। जानकारी के अनुसार डडौर सब्जी मंडी में मालिक अपनी दुकानों से रात लगभग 10 बजे अपने घरों को चले गए। इसके बाद वीरवार रात को लगभग डेढ बजे चोरों ने सब्जी मंडी डडौर में दुकानों के अंदर घुस कर लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिए।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

डडौर सब्जी मंडी में केएस फ्रूट कंपनी के मालिक ने कहा कि वे रात को सब बंद करके अपने घर चले गए जबकि दुकान का कैश उन्होंने दुकान में रखा था। यहां पर रात को मंडी खुली रहती है व यहां पर एक-दो व्यक्ति भी रात के समय रहते हैं। लेकिन सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि एक चोर सब्जी मंडी में आता है। यहां पर कुछ गल्लों को खंगालता है जहां उसे कुछ नहीं मिलता। इसके बाद चोर पास में सोऐ व्यक्ति के पास जाकर उसके सिरहाने के नीचे अलमारी की चाबियां ढूंढता है।

यहां पर कुछ न मिलने के बाद चोर आगे बड़ी अलमारी की तरफ बढ़ता है जहां से वह केएस फ्रूट कंपनी के गल्ले का तोड़कर 5 लाख से ज्यादा व सब्जीयों के वाउचर लेकर फरार हो जाता है। इस चोरी की वारदात की शिकायत प्रभावितों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर पुरी छानबीन की। इसके साथ ही डडौर मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल कर चोर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।