फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पढ़े कितनी हुई बढ़ाेतरी

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में तेजी आने का असर घरेलू स्तर पर भी देखने को मिल रहा है। देश में रविवार को पेट्रोल की कीमतों में औसतन आठ पैसे और डीजल के दाम में 19 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज करने की गई। तेल विपणन कंपनियों की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रविवार को 81.38 रुपए से बढ़कर 81.46 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई। इसी तरह डीजल का मूल्य 70.88 रुपए से बढ़कर 71.07 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।

सरकारी तेल विपणन कंपनियां शुक्रवार से ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि कर रही हैं। पिछले तीन दिन में पेट्रोल 40 पैसे महंगा हो गया है जबकि डीजल के दाम में 61 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि देखने को मिली है। उल्लेखनीय है कि 22 सितंबर के बाद सीधे 20 नवंबर को पेट्रोल के मूल्य में किसी तरह का बदलाव देखने को मिला। वहीं, डीजल के मूल्य में दो अक्तूबर के बाद कोई परिवर्तन नहीं हुआ था।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां-इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमत और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तेल की कीमतों में संशोधन करते हैं। हालांकि, स्थानीय टैक्स या वैट की दर अलग होने से हर राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं।

मुंबई में रविवार को पेट्रोल की कीमत 88.09 रुपए से बढ़कर 88.16 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई। दूसरी ओर, डीजल की कीमत 77.34 रुपए से बढ़कर 77.54 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल का भाव 83.03 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया। दूसरी ओर एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको 76.64 रुपए की दर से भुगतान करना होगा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.53 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। दूसरी ओर, डीजल की कीमत 76.55 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 81.86 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। डीजल का मूल्य 71.51 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। पटना में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आपको 84.08 रुपए चुकाने होंगे। वहीं, शहर में एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको 76.64 रुपए प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आपको 81.95 रुपए प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा। शहर में एक लीटर डीजल का भाव 71.57 रुपए पर पहुंच गया है।