महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की बन चुकी है आदत : जयराम

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेट का भाजपा की मंडी संसदीय सीट से प्रत्याशी कंगना रनौत को लेकर किए गए ट्वीट के बाद राजनीति गरमा गई है। हालांकि श्रीनेट ने सफाई दी है कि यह उनके अकाउंट से किसी और ने किया है जिसे हटा दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इसे महिला होकर महिला के प्रति अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए भाजपा द्वारा कानूनी राय के बाद कार्यवाही की बात कही है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है। मंडी को छोटी काशी के नाम से जाना जाता है जहां पर 300 से ज्यादा मंदिर है। वहां के बारे में ऐसी अपमान-जनक बात करना सही नहीं है। इसका खामियाजा कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव में मंडी के साथ-साथ अन्य जगहों पर भुगतना पड़ेगा।

लोगों में इससे काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन चुकी है। अन्य कांग्रेस नेता भी इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कानूनी राय लेकर आगे बढ़ेगी और इस पर कार्यवाही की मांग की जाएगी। सुप्रिया श्रीनेट कह रही है कि यहां उन्होंने नहीं लिखा लेकिन उनके अकाउंट से यह सब हुआ है जिस पर कार्यवाही होनी चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें