मनाली पशु औषधालय में बीना इलाज मर रहे हैं पालतू जानवर

समय पर नहीं हो रहा इलाज लोग परेशान

मनीष ठाकुर। कुल्लू

मनाली में पशुओं का बेमौत मरने का सिलसिला जारी है। कभी भूख से बेसहारा जानवर मर रहे हैं तो कभी बिना इलाज के। हालांकि पशु औषधालय में पर्याप्त स्टाफ बताया जा रहा है, लेकिन कथित लापरवाही से औषधालय पहुंचे पालतू जानवरों का भी इलाज नहीं किया जा रहा है। मनाली में रहने
वाली प्रोमिला ठाकुर ने बताया कि यहां डाक्टर लापरवाह है और पालतू जानवरों का इलाज समय पर नहीं करते।

उन्होंने बताया कि गत दिन उनका पालतू कुत्ता शीशा लगने से पांव से कट गया और वे उसे मनाली पशु औषधालय ले गए लेकिन वहां मौजूद स्टाफ इलाज करने में आनाकानी करते रहे। कभी डाक्टर के फील्ड में होने का बहाना करते रहे तो कभी थोड़ी देर बाद इलाज करने का बहाना। इसी तरह चार घन्टे पशु औषधालय में बीत गए लेकिन घायल पालतू जानवर का इलाज नहीं हुआ। जिस कारण इस पालतू जानवर का खून लागतात बहता गया।

इस बीच प्रोमिला ने डॉक्टर को फोन भी किया और डॉक्टर ने शीघ्र आने की बात भी की लेकिन जब डाक्टर आए तो वह सीधे अपने कमरे में चले गए और बाहर ही नहीं निकले जिस कारण चार घन्टे के बाद इस घायल पालतू जानवर ने अस्पताल में ही बिना इलाज के दम तोड़ दिया।

प्रोमिला ने आरोप लगाया कि अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ मौजूद था लेकिन उन्होंने इस घायल जानवर का इलाज ही नहीं किया। जिस कारण उनका पालतू जानवर तड़फ-तड़फ कर मर गया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस औषधालय को चुस्त दरुस्त बनाने के प्रयास किए जाएं ताकि पालतू जानवर बेमौत न मरे।