पीजीआई सेटेलाइट केंद्र में राज्य का दायित्व 6 माह में करेंगे पूरा : सतपाल सत्ती

सतपाल सत्ती ने पीजीआई सेटेलाइट केंद्र में पानी की योजना का किया भूमि पूजन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज पीजीआई सेटेलाइट केंद्र के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए तीन बोरवेल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि पीजीआई केंद्र को प्रतिदिन 10 लाख लीटर पानी की आवश्यकता होगी, जिसे देखते हुए रामपुर में स्वां के समीप तीन बोरवेल स्थापित किए जाएंगे तथा पानी को 7 किमी दूर मलाहत पाइप के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। सत्ती ने कहा कि पीजीआई सेटेलाइट केंद्र के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए एक पंप हाउस स्थापित किया जाएगा तथा 2 लाख लीटर की क्षमता के टैंक का भी निर्माण किया जाएगा।

साथ ही मलाहत में पीजीआई सेटेलाइट की साइट पर 5-5 लाख लीटर के दो टैंक भी बनाए जाएंगे। जल शक्ति विभाग को इस योजना के लिए 4.91 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष ने कहा कि पीजीआई सेटेलाइट केंद्र के निर्माण में राज्य सरकार का पानी, एप्रोच रोड तथा बिजली का काम करके देना है। इसके लिए राज्य की एजेंसियों को 12 करोड़ रुपए प्रदान किए जाएंगे तथा इसमें से डेढ़ करोड़ की राशि प्राप्त हो चुकी है। सत्ती ने कहा कि बिजली की आवश्यकता को पूरा करने के लिए 33 केवी का सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा तथा 65 लाख रुपए अप्रोच रोड बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी को दिए गए हैं। कुल मिलाकर प्रदेश सरकार की ओर से 12 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि साइट के लिए एप्रोच रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसके बाद चार दीवारी का काम शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर प्रधान कुलदीप चंद, नरेंद्र कुमार, चरणजीत सिंह, परमजीत सिंह, धीरज चौधरी, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग नरेश धीमान, एसडीओ होशियार सिंह, सीनियर हाइड्रोलोजिस्ट भुवनेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।