नालागढ़ में फोटो लैब की दुकान राख

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़
शहर की गोल मार्केट में रविवार शाम करीब छह बजे ठाकुर फोटो लैब की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने दुकान मालिक को फोन किया। दुकान मालिक ने आकर दुकान का शटर खोला तो आग फैल चुकी थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाना शुरू किया। टीम ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विभाग के अनुसार दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। फायर अफसर राजेंद्र सिंह ने बताया कि दुकान में करीब 12 लाख का नुकसान हुआ है।