विदेशी छोड़ स्वदेशी राखी बनाने में जुटे बच्चे

मनीष ठाकुर। कुल्लू

देशभर में अगस्त माह में राखी का त्यौहार मनाया जाएगा। वही राखी के त्यौहार के लिए अब जिला कुल्लू में भी बाजार सजने शुरू हो गए हैं। वहीं विशेष बच्चे भी राखी बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी स्थित नवचेतना संस्थान के प्रशिक्षु छात्र भी इन दिनों अपने-अपने घरों में बैठकर राखी तैयार कर रहे हैं। बच्चों के प्रयास को प्रोत्साहन मिल सके इसके लिए संस्थान भी कोशिश कर रहा है। विशेष बच्चे जहां स्वदेशी राखी तैयार कर इसे बाजार में उतारेंगे, वही स्वदेशी राखी के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के नारे को भी बल मिलेगा।

संस्थान के पदाधिकारी थरवन प्रभु का कहना है कि संस्थान में विशेष बच्चों को मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार किया जाता है। वही राखी के त्योहार में भी उन्हें राखी बनाने का कार्य दिया गया है ताकि वे आर्थिक रूप से भी सक्षम हो सकें। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी संस्थान के कई छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलों में भाग लेकर मेडल जीत चुके हैं और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दे चुके हैं। ऐसे में अब कुछ दिनों के बाद राखी का त्यौहार आने वाला है तो यह छात्र राखी बनाने में जुटे हुए हैं।

नव चेतना संस्था के पदाधिकारी थर्वन लाल प्रभु का कहना है कि कुल्लू ढालपुर में इन राखियों का स्टॉल लगाया जाएगा और लोगों को स्वदेशी राखी खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ताकि विशेष बच्चों की प्रतिभा को भी प्रोत्साहन मिल सके। वही संस्थान में इन्हें अन्य कार्य भी सिखाए जाते हैं, ताकि भविष्य में विशेष बच्चे आर्थिक रूप से सक्षम हो सकें। गौर रहे कि नव चेतना संस्थान में विशेष बच्चों को जहां पढ़ाई करवाई जाती है, वहीं उन्हें सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों का भी ज्ञान दिया जाता है।

Comments are closed.