श्री राम मंदिर शिलान्यास पर देशवासी करें पौधरोपण : कुलदीप शर्मा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा

श्री राम मंदिर का कल यानी 5 अगस्त को शिलान्यास होगा। यह पल समस्त देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है। कोरोना महामारी के कारण मंदिर शिलान्यास का कार्यक्रम सीमित किया गया है, लेकिन हम सभी मिलकर इसे ऐतिहासिक बना सकते हैं। इसके लिए समस्त देशवासी 5 अगस्त को एक-एक पौधा लगाएं। यह अपील समर्पण चेरिटेबल ट्रस्ट के चैयरमेन और समाजसेवी कुलदीप शर्मा ने समस्त देशवासियों से की है।

कुलदीप शर्मा का कहना है कि 492 वर्ष के लंबे इंतज़ार के उपरांत यह शुभ दिन आया है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 135 करोड़ भारतीयों के इस सपने को साकार करेंगे। कुलदीप शर्मा ने कहा कि यह क्षण और दिन सभी देशवासियों के लिए विशेष महत्व रखता है। इसलिए इसे चिरस्मरणीय बनाये रखने के लिए कुछ करना चाहिए। इस दिन पौधरोपण करके इस दिन को अविस्मरणीय बनाने में अपना सकारात्मक योगदान दे सकते हैं।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

कुलदीप शर्मा ने कहा कि भगवान श्री राम सबके हैं और उनका जीवन संघर्ष आज भी प्रासंगिक है। इसलिए सभी लोग इस पुनीत कार्य में अपने अपने तरीके से योगदान दें और इस दिन को अविस्मरणीय बनाते हुए पौधरोपण अवश्य करें।