मंगनी पर पौधारोपण कर पेश की अनूठी मिसाल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
संस्कार एवं परामर्श केंद्र सुंदरनगर की ओर से लोगों में पर्यावरण सुरक्षा के लिए जन जागरण अभियान शुरू हो गया है। लोगों को संस्कार केंद्र के द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्य से लोगों में उत्साह है। परामर्श केंद्र लोगों को जन्म दिवस, विवाह, रिंग सेरेमनी के उपलक्ष पर लोग पौधा रोपण के लिए जागरूक करवाया जा रहा है। इसके अंतर्गत वीरवार को हरिपुर निवासी रोहताश वर्मा व शीतला देवी की पुत्री आकांक्षा की मंगनी होशियारपुर के वरुण वैद के साथ हुई। आचार्य रोशन के मार्गदर्शन से दोनों ने अपनी रिंग सेरेमनी के उपलक्ष पर महामाया मंदिर में पौधारोपण किया। लोगों के लिए प्रेरणास्रोत आचार्य रोशन वर्तमान में राजकीय माध्यमिक पाठशाला चवाड़ी में शास्त्री के पद पर कार्यरत है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को सिहरल निवासी बालक राम शर्मा भी अपने जन्मदिन के उपलक्ष पर महामाया मंदिर परिसर में पौधारोपण करेंगे और 15 अगस्त के उपलक्ष्य पर महामाया परिसर सौन्दर्यीकरण के लिए देहरी वासियों के सहयोग से 150 पौधों का रोपण किया जाएगा। इसका डिजाइन  सेवानिवृत्त एसडीओ पीडब्ल्यूडी उद्यान कुलदीप ठाकुर ने किया है।