कांगड़ा सब जुनियर वर्ग की प्रतियोगिता में कपूर बैडमिंटन अकादमी व धर्मशाला में खिलाडियों का दबदबा

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

धर्मशाला इंदौर स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय सब जूनियर वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन आज किया गया। इस प्रतियोगिता का समापन महाप्रबंधक उद्योग विभाग जिला कांगड़ा राजेश कुमार ने किया। वशिष्ठ अतिथि के रूप में हेलिओ कोचिंग धर्मशाला के निर्देशक सुलभ शर्मा तथा कर्नल रविंद्र सिंह यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेताओं को सम्मानित किया। अंडर 15 लड़कों के एकल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के रितु ने अंशुमन को हराकर खिताब जीता। लड़कियों के अंडर 15 एकल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी की अवनी विजेता एवं धर्मशाला की अलीशा पठानिया उप विजेता रही। लड़कों के अंडर 15 के युगल मुकाबले में रितु एवं अंशुमन विजेता तथा ऋषित सपेहिया एवं श्रेयान गुप्ता उप विजेता रहे।

लड़कियों के अंडर 15 के युगल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी की आशी एवं अवनी विजेता तथा धर्मशाला की अलीशा पठानिया एवं पलक यादव उप विजेता रही। अंडर 17 लड़कों के एकल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के करण ने कपूर बैडमिंटन अकादमी के उदय खुल्लर को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कांगड़ा जिला में 15 सितंबर तक ट्रैकिंग पर पूर्णतयः लगी रोक

अंडर-17 लड़कियों के एकल मुकाबले में भारती शर्मा विजेता, अमृता उपविजेता रही अंडर 17 लड़कों के युगल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के करण शर्मा एवं उदय खुल्लर विजेता एवं अर्णव एवं अटल मेहता उप विजेता रहे। अंडर 17 लड़कियों की युगल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी की अमृता एवं भारती शर्मा ने धर्मशाला के अलीशा पठानिया एवं श्रीजल शर्मा को हराकर खिताब अपने नाम किया।

अंडर 17 मिक्स डबल्स मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी की करण एवं भारती शर्मा विजेता तथा उदय खुल्लर एवं अमृता विजेता रहे। संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि इसमें विजेता एवं विजेता रहे जिला कांगड़ा से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जो कि अगले महीने हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित की जाएगी। इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित संघ के पदाधिकारी संजीव सूद, पंकज शर्मा, विक्रम चौधरी, गौरव चड्ढा उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।