बैडमिंटन प्रतियोगिता में बैडमिंटन अकादमी तथा धर्मशाला के खिलाड़ियों का दबदबा

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय सीनियर एवं जूनियर वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन आज किया गया। इस प्रतियोगिता का समापन धर्मशाला नगर निगम के मेयर ओंकार सिंह नेहरिया ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्याध्यापक राजकीय उच्च पाठशाला भनाला राकेश कटोच एवं धर्मशाला महामाई जनरल स्टोर के प्रबंधक निदेशक हरबंस लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यअतिथि ने विजेता एवं विजेता को सम्मानित किया। अंडर 19 लड़कों के एकल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के करण शर्मा विजेता एवं धर्मशाला का कृष भाटिया उप विजेता रहे। अंडर-19 लड़कों के डबल्स मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के आर्यन खुल्लर एवं करण शर्मा विजेता एवं धर्मशाला के कृष भाटिया एवं कशिश भट्ट उप विजेता रहे।

लड़कियों के अंडर 19 एकल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी की भारती शर्मा विजेता तथा अमृता उपविजेता रही। लड़कियों के अंडर 19 युगल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी की भारती शर्मा एवं अमृता की जोड़ी विजेता तथा धर्मशाला की श्रीजल शर्मा एवं पलक उबविजेता रही। अंडर-19 वर्ग के मिक्स डबल्स मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के करण शर्मा एवं भारती शर्मा विजेता तथा आर्य खुल्लर एवं अमृता उपविजेता रही।

सीनियर वर्ग के पुरुष के एकल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के करण शर्मा विजेता तथा हरजीब उप विजेता रहे। पुरुष वर्ग के युगल मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी की करण शर्मा एवं हरजीव की जोड़ी विजेता तथा धर्मशाला के पंकज जसवाल एवं विक्रांत राणा विजेता रहे। महिला वर्ग के एकल मुकाबले में धर्मशाला की ज्योतिषिका विजेता तथा कपूर बैडमिंटन अकादमी की रूबी उप विजेता रही।

महिला वर्ग के युगल मुकाबले में धर्मशाला की अक्षिता चौधरी एवं ज्योतिषिका का विजेता तथा कपूर बैडमिंटन अकादमी की रूबी एवं सिमरन की जोड़ी उपविजेता रही। वहीं सीनियर वर्ग के मिक्स डबल्स मुकाबले में कपूर बैडमिंटन अकादमी के हरजीव एवं सिमरन की जोड़ी विजेता तथा गौरव कपूर एवं रूबी उपविजेता रहे।

जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि एकल मुकाबले में मेरिट में रहे चार प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे तथा युगल मुकाबले में विजेता एवं उप विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

यह जानकारी भी दी गई की 23 जुलाई 2023 से सब जूनियर अंदर 15 एवं अंडर-17 जिला कांगड़ा स्तरीय की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में किया जा रहा है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 22 जुलाई सुबह 11ः00 बजे तक कर दिया गया है।

समापन समारोह में विशेष रूप से जिला कांगड़ा बेडमिंटन संघ के पदाधिकारी विशाल मिश्रा, पंकज शर्मा, रविंद्र कपूर, संदीप ढींगरा, विक्रम चौधरी, गौरव चड्ढा, विकास सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए रेफरी विश्वनाथ मलकोटिया एवं मैच कंट्रोलर पंकज शर्मा द्वारा सुचारू रूप से चलाया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।