हिमाचल : पीएम मोदी ने आशीष चौधरी को देश के लिए प्रेरक दिया करार

उमेश भारद्वाज। मंडी

  • हिमाचल प्रदेश के बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी का पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल संवाद
  • पीएम मोदी से संवाद करने के बाद बोले आशीष चौधरी: प्रधानमंत्री मोदी से बात कर मिला प्रोत्साहन, उनके लिए गर्व का पल
  • अपने बेटे आशीष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करता देख भावुक हुई माता,आंखों से छलके आंसू
  • वर्चुअल संवाद के दौरान इटली से आशीष और सुंदरनगर से परिवार के सदस्य प्रधानमंत्री संग रहे मौजूद
  • प्रधानमंत्री मोदी ने आशीष का कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भी प्रैक्टिस जारी रखने की सराहना

 

हिमाचल के युवा बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संवाद कर आशीष की प्रतिभा की सराहना की। टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देर शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 15 ओलंपिक क्वालीफायर खिलाडियों के साथ वर्चुअल संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित करने के साथ शुभकामनाएं दी गई।

यह भी पढ़े : त्रासदी में एक ही परिवार के तीन सदस्य की गई जान

इस दौरान प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर निवासी युवा बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी जहां इटली से जुड़े वहीं उनका परिवार बीडीओ कार्यालय सुंदरनगर से वचुर्अल माध्यम से जुड़ा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बॉक्सर आशीष चौधरी के साथ संवाद किया गया। संवाद के दौरान जब ओलंपिक क्वालीफाई करने से 25 दिन पहले उनके पिता स्वर्गीय भगत राम के देहांत का जिक्र किया तो वर्चुअल संवाद में सुंदरनगर से जुड़ी उनकी माता दुर्गा देवी के आंसू छलक उठे। बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने आशीष को देश के लिए प्रेरक करार दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह सचिन तेंदुलकर ने एक महत्वपूर्ण मैच के दौरान अपने पिता को खो दिया था। उन्होंने खेल के माध्यम से अपने पिता को श्रद्वांजलि दी। उसी तरह आशीष चौधरी ने भी ओलंपिक क्वालीफाईंग मैच से 25 दिन पहले अपने पिता को खो दिया और हिम्मत न हारते हुए क्वालीफाई कर पिता को खेल के माध्यम से श्रद्वांजलि दी।

 

यह भी पढ़े : पानी के तेज बहाव में बेखौफ बनेर खड्ड में नहा रहे पर्यटक

प्रधानमंत्री ने आशीष को एक चैपियनशिप के दौरान कोविड पॉजिटिव के बारे में भी जानकारी ली और उन्हें इससे जीतने वाला योद्वा बताया। आशीष ने बताया कि कोविड होने के बाद उन्हें विशेष सुविधाएं दी गई। इस कारण वह इससे पार पा सके। यह सब सरकार के सहयोग, परिवारजनों और दोस्तों के आशीर्वाद से ही संभव हुआ और वे अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आशीष आप समूचे देश के लिए प्रेरक है। देश को ओलंपिक में आपसे बहुत उम्मीदें है।आपने अपने जीवन में शारीरिक व भावात्मक चुनौतियों का सामना करते हुए अपने खेल को और ज्यादा निखारा है। उन्होंने 23 जुलाई से शुरु होने वाली ओलंपिक में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए आशीष को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर आशीष चौधरी की माता दुर्गा देवी, भाई जॉनी चौधरी, सुरेश चौधरी, जिला खेल अधिकारी नरेश वर्मा भी सुंदरनगर से वचुर्अल मौजूद रहे।