छात्रों ने चित्रों के माध्यम से किया मतदान के प्रति जागरूक

उज्ज्वल हिमाचल। हमीरपुर

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में ष्सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता साक्षरता अभियान को ध्यान में रखते हुए मतदान के प्रति जागरूकता लेने हेतु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं और कक्षा नवीं के बच्चों ने भाग लिया। सभी छात्रों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यालय में कलानुमा माहौल था और सभी छात्रों ने सुंदर कलाकृतियां बनाई द्य प्रतियोगिता के विषय मतदान एमतदान का महत्व एमतदान कैसा होना चाहिए आदि रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील चौहान जी ने छात्रों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की सराहना की तथा बच्चों को मतदान के बारे में जानकारी देते हुए मतदान का महत्व बताया और कहा कि सभी बच्चे अपने क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें। कला शिक्षक कमल किशोर ने बताया इस सप्ताह मतदान से सम्बंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ताकि बच्चों को  ज्यादा से ज्यादा मतदान के प्रति जानकारी मिले और वे आसपास के लोगों को मतदान की जानकारी से अवगत करा सकें।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें