कोरोना वायरस के बदलते रूप को लेकर पीएम ने राज्यों से किया आगाह

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। इसमे प्रधानमंत्री ने केरल व महाराष्ट्रमें जहां सक्रिय मामलों में कमी नहीं आ रही वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलो पर चिंता व्यक्त की ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर पूर्वोत्तर के आठ राज्यों असम, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर मेघालय, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर की और वहां के हालात का जायजा लिया। बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करते हुए आगे चलना है। हाल ही में इसके लिए कैबिनेट ने 23,000 करोड़ रुपये का एक नए पैकेज को मंजूरी दी है। पूर्वोत्तर राज्यों में इस पैकेज से अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने में मदद मिलेगी।