पीएमएससी योजना से लाभान्वित अनुसूचित जाति के विद्यार्थी : प्रवक्ता

भूषण शर्मा। नूरपुर

केंद्र सरकार द्वारा अगले पांच वर्षों में पांच करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पीएमएससी योजना से लाभान्वित करने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। उससे एससी वर्ग के आर्थिक तौर पर पिछड़े छात्रों को बहुत भारी लाभ मिलेगा। अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश काका व जिलाध्यक्ष केवल सिंह ने उक्त निर्णय के लिए मोदी सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उक्त योजना से देश के साथ-साथ प्रदेश के करीब 20 लाख एससी वर्ग के उत्थान के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगी।

काका ने कहा कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अनुसूचित वर्ग के करीब डेढ़ करोड़ छात्र दसवीं कक्षा के बाद अपनी पढ़ाई जारी नही रख पाते थे। इस योजना के तहत आगामी पांच वर्षों में उन्हें उच्चतर शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत लाया जाना उक्त वर्ग के लिए बहुत ही उपयोगी कदम है। जिलाध्यक्ष केवल सिंह ने कहा कि केंद्रीय सहायता 2021 से 2026 के दौरान पांच गुणा अधिक बढ़ाकर लगभग 6 हजार करोड़ करना सरकार की उक्त वर्ग के लिए बहुत बड़ी राहत है।