पीएनबी बैंक ने पद्दर पंचायत में लगाया ग्राहक जागरूकता शिविर

उज्जवल हिमाचल। योल

श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के साथ लगती पद्दर पंचायत में पीएनबी पंजाब नेशनल बैंक के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता केंद्र कांगड़ा से धर्मशाला की ओर से ग्राहक जागरूकता शिविर का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक की वित्तीय सलाहकार सुनीता शाह के द्वारा किया गया। इस मौके पर पद्दर पंचायत प्रधान इंदु रानी व उपप्रधान बॉबी गोस्वामी विशेष रूप से उपस्थित हुए।

सुनीता शाह के द्वारा बैंक के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की स्कीमों के बारे में जैसे होम लोन, कार लोन, एग्रीकल्चर लोन ,पर्सनल लोन, बचत के बारे में, और बैंक के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की फ्री ट्रेनिंग कैंप के बारे में भी जानकारी दी।सुनीता ने उपस्थित लोगों को बहुत ही सरल तरीके से सारी जानकारी सांझी की ताकि लोग भविष्य में इसका लाभ उठा सके।इस मौके पर जगदीश, सुलोचना, बन्दना,सोनू,कुलदीप, विनोद,एमडी शर्मा तथा गांव के महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया।