कुल्लू पुलिस ने पकड़े पोस्त के 14344 पौधे

दो आनी में दो बंजार थाने में मामले दर्ज

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

जिला कुल्लू पुलिस ने पोस्त की अवैध खेती करने पर अंकुश लगा दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने जिला के बंजार में दो मामले और आनी थाने में दो मामले दर्ज किए हैं। इसमें पुलिस ने कुल पोस्त के 14344 पौधे बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक बंजार थाना के तहत गांव बुशैहर में खेतों में पोस्त की खेती पाई गई। इसमें 5882 पौधे बरामद किए गए। वहीं दूसरे मामले में इसी गांव में 5272 अफीम के पोस्त के पौधे पकड़े गए। इसी प्रकार आनी थाना में डीम गांव में गुप्त सूचना के आधार पर संगत राम ने अपने खेत में पोस्त की खेती की गई थी।

इसमें 2840 पौधे पाए गए। वहीं इसी गांव में शेर सिंह के खेत में 350 पोस्त के पौधे बरामद हुए। इन सभी जगहों पर खेती बाड़ी और बागीचे की आड़ में लोगों द्वारा पोस्त की अवैध खेती कर अवैध व्यपार कर रातों रात अमीर बनने की चाह में ऐसे कार्य कर रहे हैं। उधर मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी इसी आधार पर एनडीपीएस की धारा 18 के तहत चार मामले दर्ज कर छानबीन की जा रही है।