पुलिस ने जलाई 86 किलो 605 ग्राम चरस

मनीष ठाकुर। कुल्लू

कुल्लू पुलिस की नशा तस्करों पर कार्रवाई लगातार जारी है जिसके तहत बाशिंग में पुलिस लाइन में कुल्लू पुलिस ने 48 मामलों के निपटान के बाद 86 किलो 605 ग्राम से अधिक चरस को जलाकर नष्ट किया है। वहीं 1 साल के भीतर कुल्लू पुलिस का चरस जलाने का आंकड़ा करीब 4 क्विंटल तक पहुंच चुका है।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते पुलिस लाइन वाशिंग में कुल्लू पुलिस के द्वारा अदालत से निपटान के बाद मामलों में बरामद की गई चरस को जलाया गया। इस दौरान एसपी कुल्लू गौरव सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। वहीं निस्तारण कमेटी के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद इस चरस को जलाने की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसके चलते 48 मामलों में बरामद 86 किलो से अधिक चरस को जलाकर नष्ट किया गया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अदालत में साल 1996 से लेकर 2010 तक के करीब 48 मामलों का निपटारा हो गया था और उसमें बरामद चरस को जलाने की अनुमति अदालत के द्वारा दी गई थी। जिसके चलते कुल्लू पुलिस ने 86 किलो 605 ग्राम चरस को जलाकर नष्ट किया है।

उन्होंने बताया कि इस साल कुल्लू पुलिस के द्वारा 3 क्विंटल 97 किलो से अधिक चरस व 208 ग्राम हेरोइन व 1 किवंटल से अधिक अफीम के डोडे को जलाकर नष्ट किया गया है। वहीं कुछ मामले अभी भी अदालत में विचाराधीन है उनके निपटान के बाद बरामद की गई चरस को भी नष्ट कर दिया जाएगा। गौर रहे कि कुल्लू पुलिस के द्वारा लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है । पुलिस की टीम पहाड़ी इलाकों में भी उगाई गई भांग अफीम के पौधों को नष्ट कर रही है तो वहीं चरस तस्करी के आरोपियों को भी लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है।