पुलिस कमिश्‍नर ने सिंघु बॉर्डर पहुंच कर किसानों से की मुलाकात

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर जारी किसानों का प्रदर्शन शनिवार को 31वें दिन पहुंच गया। दिल्ली-हरियाणा और यूपी के बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आवाजाही में दिक्कत पेश आ रही है।दिल्ली-जयपुर हाईवे पर राजस्थान सीमा में शाहजहांपुर बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसान डटे हुए हैं। दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर एसएन श्रीवास्तव ने सिंघु बॉर्डर पहुंच कर किसानों से मुलाकात की। यहां के कानून व्‍यवस्‍था का जायजा लिया। बता दें कि किसान आंदोलन का 31वां दिन है। किसानों ने शुक्रवार से हाई-वे को शाहजहांपुर बॉर्डर के निकट पूरी तरह बंद कर दिया था। शनिवार को भी किसान हाई-वे पर जमे रहे। हाई-वे से गुजरने वालों वाहनों को पुलिस द्वारा कई मार्गों से डायवर्ट किया गया है। यातायात डायवर्ट करने के कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वाहनों की अचानक संख्या बढ़ने के कारण नारनौल पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। दूसरी ओर किसान संगठनों के पदाधिकारी शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-352 पर गंगायचा स्थित टोल प्लाजा पर पहुंच गए तथा प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कुछ समय के लिए टोल को फ्री भी कराया गया। शाहजहांपुर बॉर्डर भारी संख्या में पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है।