अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव में पुलिस विभाग ने करवाई हॉफ मैराथन प्रतियोगिता

मैराथन प्रतियोगिता में हर वर्ग के 130 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Police Department conducted half marathon competition in International Mahashivratri Festival

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पुलिस विभाग द्वारा कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसी बीच शुक्रवार को पुलिस विभाग द्वारा हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें प्रदेश के विभिन्न धावकों ने भाग लिया। मैराथन समापन समारोह में धर्मपुर के विधायक ने शिरकत की। मैराथन में विजेता के सभी प्रतिभागियों को उन्होंने सम्मानित किया। बता दें कि इस हाफ मैराथन की शुरुआत सेरी मंच से की गई।

यह भी पढ़ेंः शिमला में टूरिस्टों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों को आई हल्की चोटें

इसमें मैराथन प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्गो के करीबन 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया। हाफ मैराथन सभी वर्ग के प्रतिभागियों के लिए आयोजित की गई। हाफ मेराथन में तीन तरह की दौड़ प्रतियोगिता रखी गई। पहली दौड 21 किलो मीटर की सबसे लंबी दौड़ रखी गई। जिसमे 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। इसके साथ ही दूसरी दौड़ में 11 किलोमीटर की रखी गई, जिसमे 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। तीसरी रेस 3 किलो मीटर की रखी गई जिसमे 69 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।