हर आने-जाने पर पुलिस की पैनी नजर, की जा रही वीडियोग्राफी

चुनाव आयोग की स्टैटिक सर्विलांस टीम ने घट्टा में जांचे वाहन

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

आगामी 30 अक्तूबर को होने जा रहे मंडी लोकसभा उपचुनाव के दृष्टिगत जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से गठित स्टैटिक सर्विलांस टीम ने आज जिला मंडी व कांगड़ा सीमा पर स्थित घट्टा नामक स्थान पर आने जाने वाले वाहनों की जांच की। इस दौरान टीम के सदस्यों ने जहां वाहनों की बारीकी से जांच पड़ताल की, तो वहीं आने-जाने वाले वाहनों की संपूर्ण जानकारी को भी रिकॉर्ड किया। साथ ही वाहनों की जांच के दौरान वीडियोग्राफी भी की गई। डॉ. पवन कुमार की अगवाई में गठित इस स्टैटिक सर्विलांस टीम में अमर सिंह, विक्रम सिंह तथा कैमरामैन दीपक कुमार भी शामिल रहे।

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मंडी लोकसभा उपचुनाव के दृष्टिगत 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव संपन्न करवाने के लिए कुल तीन स्टैटिक सर्विलांस टीमें गठित की गई हैं, जिनमें से दो टीमें दिन के समय, जबकि एक टीम रात के समय आने-जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रख रही है तथा उनकी जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही उन्होंने सभी आने-जाने वाले लोगों से भी आह्वान किया है कि लोग नकदी व कीमती सामान इत्यादि की संपूर्ण जानकारी के दस्तावेज अपने साथ अवश्य रखें, ताकि निगरानी दलों द्वारा जांच पड़ताल के दौरान उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।