नूरपुर में पुलिस की दबिश, 50 ग्राम चिट्टे के साथ दो धरे

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

कांगड़ा जिला के नूरपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये विषेश अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना डमटाल के अन्तर्गत नशे के गढ़ छन्नी में नशा तस्करों पर एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसमें गोविंदा पुत्र अजय कुमार तथा उसकी बहन रोशनी देवी पत्नी संजीव कुमार के रिहायशी मकान से 50.46 ग्रांम चिट्टा बरामद किया गया है। जिला पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं 21 व 29 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने देते हुए कहा कि पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कारवाई की गई है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस ने नूरपुर से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए विशेष रूप से अभियान चलाया हुआ है।

यह भी पढ़ेंः ऑउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर विपक्ष बोल रहा झूठ: हर्षवर्धन

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान में आम जनता का सहयोग महत्वपूर्ण है। जिसमें बाहरी राज्यों की सप्लाई को तोड़कर उपयोग करने वाले युवाओं तक पहुंचने ही नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो लोग नशे के आदी हो चुके हैं उनके लिए सारथी मुहिम चलाई गई है। जिसके अंतर्गत युवाओं को जागरूक भी किया जा रहा है। डाक्टरी सलाह के मुताबिक इलाज भी किया जायेगा। परंतु ऐसे लोगो के नाम गुप्त रखे जायेंगे। ताकि इस नशे जैसी गंभीर बीमारी को समाज से उखाड़ फैंका जा सके इसलिए लोगो को जागरूक किया जायेगा।

संवाददातातः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें