पुलिस ने दुकान से बरामद की अवैध शराब की 23 बाेतलें

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले कलवाल क्षेत्र में दियोटसिद्ध पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में गुरूवार शाम को कलवाल में एक दुकान में अबैध रूप से रखी गई अंग्रेजी शराब की 23 वोतलें वरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दियोटसिद्ध पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल शर्मा अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। पुलिस की टीम ने कलवाल बाजार में एक दुकान को खुला देखा।

जब पुलिस ने दुकान की तलाशी ली, तो दुकान के अंदर अंग्रेजी शराब की 23 बाेतलें पाई गईं। पुलिस ने दुकानदार राजिंद्र कुमार गांव लोहारली तहसील ढटवाल के खिलाफ अबैध शराब रखने का मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा दियोटसिद्ध पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल शर्मा द्वारा अबैध खननकारियों पर भी शिंकजा कसा हुआ है। दियोटसिद्ध पुलिस चौकी ने एक सप्ताह में लगभग एक दर्जन के ऊपर अबैध खननकारियों के चालान काटकर हजारों रुपए का जुर्माना वसूल किया है। दियोटसिद्ध पुलिस चौकी की टीम द्वारा क्षेत्र में अबैध शराब कारोवारियों पर पैनी रखी हुई है।

उधर, एसएचओ मस्तराम नायक ने बताया कि पुलिस ने कलवाल क्षेत्र में एक दुकान में अंग्रेजी शराव 23 बोतलें बरामद की हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ अवैध शराब रखने का मामला दर्ज कर लिया है व इसकी छानबीन की जा रही है।