पुलिस ने चालान कर वसूला सवा लाख रुपए जुर्माना

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला कांगड़ा की खड्डों का सीना अवैध रूप से छलनी करने वाले खनन माफिया हो, यातायात नियमों के दरकिनार करने वाले वाहन चालक या फिर सार्वजनिक स्थलों पर धुंआ उड़ाने वाले नशेड़ी कांगड़ा पुलिस ने इन सभी पर सख्‍त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला कांगड़ा पुलिस प्रमुख विमुक्त रंजन ने अपने सभी पुलिस थाना प्रभारियों को ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की आदेश जारी किए हैं।

वीरवार को पुलिस ने अवैध खनन के 8, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 607 व ध्रूमपान के 15 चालान काटकर मौके से एक लाख 27 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। पुलिस ने यातायात नियमों का पालना न करने वाले 607 वाहन चालकों से 91,300 रुपए जुर्माना, अवैध खनन की सामग्री ले जाते आठ वाहन चालकों से 35 हजार व सार्वजनिक स्थानों में धूमपान करने वाले 15 नशेड़ियों से 950 रुपए जुर्माना वसूल किया। उधर, जिला पुलिस प्रमुख विमुक्त रंजन ने कहा कि पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई जारी रखेगी।