हमीरपुर में 18 और ऊना में 23 से पुलिस भर्ती

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश के ऊना और हमीरपुर जिला में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। पुलिस मुख्यालय की ओर से दोनों जिलों पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के कारण जिला ऊना और हमीरपुर के हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल-2021 की भर्ती के शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण को बीच में रोक दिया गया था।

अब हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग ने राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के साथ-साथ कोविड उपयुक्त व्यवहार के भीतर व्यापक जनहित में जिला हमीरपुर की भर्ती प्रकिया को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। हमीरपुर जिला में 18 से 25 फरवरी तक पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया ने बताया कि हमीरपुर जिला के करीब 8500 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती में भाग लेंगे। वहीं ऊना जिला में 23 फरवरी से पांच मार्च तक पुलिस भर्ती का आयोजन किया जाएगा।

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि ऊना जिला में 13 हजार के करीब अभ्यर्थियों का ग्राउंड टेस्ट होगा। पुलिस भर्ती के जिन उम्मीदवारों का पीएसटी और पीईटी कोविड के कारण आयोजित नहीं किया गया है, वह संबंधित जिला के एसपी कार्यालय से अपनी पीएसटी और पीईटी की निर्धारित तिथि, समय और स्थान का पता कर सकते हैं। पुलिस भर्ती प्रक्रिया के बारे में पता करने के लिए उम्मीदवार एसपी कार्यालय के फोन नंबर पर भी पता कर सकते हैं। पुलिस भर्ती में कोविड.19 महामारी को रोकने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाएगा।