नकली हेलमेट को उतारकर पुलिस ने दी वाहन चालकाें काे दी चेतावनी

शैलेश शर्मा। चंबा

जिला पुलिस द्वारा चलाई गई एक मुहीम के तहत पुलिस ने समूचे जिला में दो पहिया गाड़ी चलाने वालों के चलान के साथ उन सभी हेलमेट को उतार लिया है, जो कि मामूली टोपी नुमा हेलमेट लगाकर पुलिस काे चकमा दे रहे थे। पुलिस ने कुछ एक बाइक राइडर जिन्होंने पुलिस की बात को नहीं माना तो पुलिस ने उनके चालान किए। वहीं, अधिकतर बाइक वालों को पुलिस ने उनके हेलमेट लेने के साथ उनको यह कहकर छोड़ दिया। कल से इस तरह के हलमेट नहीं चलेंगे। क्योंकि यह हेलमेट सुरक्षा की दृष्टि से बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है।

जिला में बढ़ती ट्रैफिक और उस पर बाइक वालों पर पुलिस ने बिना हेलमेट और घटिया किस्म के हेलमेट पहनने वालों पर सकंजा कस दिया है। जिला पुलिस द्वारा ने जिला के हर चौराहे पर पलिस की कड़ी नाकाबंदी कर उन सभी दो पहिया वाहन चालकों पर सख्ती दिखाई है, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहने थे और जिन लोगों ने हेल्मिट पहने थे, पर वह हेलमेट न होकर टोपी नुमा हेल्मिट थे, उन सभी लोगों के हेलमेट उतारकर चेतावनी देते हुए छोड़ दिया कि कल से इस तरह के हेलमेट नहीं चलेंगे।

वैसे देखने को मिलता है कि बाइक को अधिकतर युवा वर्ग के लोग ही चलाते है,पर आज इन युवाओ ने बताया कि बढ़िया किसम के हेलमेट हमारी सुरक्षा के लिए बेहतर है और आज जो पुलिस ने यह करवाई की है, उससे हम बिलकुल संतुष्ट है। इन लोगों का कहना है कि बिना हेलमेट के चलान का होना कोई मायने नहीं रखता। जरूरी है तो अपनी जान की सुरक्षा कैसे हो है। इसलिए हेलमेट को पहन कर ही चले। इस युवा लड़के ने बताया कि हम पुलिस की इस करवाई से संतुष्ट है।