पुलिस ने पशुओं को लेकर जा रही गाड़ी को कब्जे में लिया

हमीरपुर। एस के शर्मा

बडसर में देर रात को पिक-अप में 10 भैंस के बच्चे व दो बडी भैंसे ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थी को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर के छानबीन शुरू कर दी है। बताते चलें कि बड़सर पुलिस ने मंगलवार को 01 बजे रात थाना प्रभारी अन्य कर्मचारियों के साथ मैहरे गारली चौक पर नाका लगाया हुआ था। उस दौरान एक पिक अप गाड़ी भोटा की तरफ से आई, जिसे चैकिंग के लिए रोका गया। तो चालक के साथ बैठा व्यक्ति गाड़ी से उतर कर गाडी के कागजात दिखाने के लिए आया तो उसी समय गाडी के चालक ने गाड़ी को एकदम मोड़ा और गाड़ी को वापिस भोटा की तरफ तेज रफ्तारी से लेकर भाग गया। गाडी से उतरे हुए व्यक्ति से नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम अरमान उर्फ अम्मार पुत्र मोहम्मद साजिद गाँव साहारनपुर थाना कुतुवसेर यूपी वतलाया। नाका से फरार गाडी का पीछा किया गया और पिक-अप को रोकने की कोशिश करी गई तो नामालूम पिक-अप चालक ने गाडी को लापरवाही व तेज रफ्तारी से चलाते हुए जान वूझकर पास न देने की नियत से सरकारी गाडी को साईड मार दी । गाडी का पीछा करते हुए जव कनकरी पहुंचे तो नामालूम पिक-अप चालक उपरोक्त पीक-अप से चलती हालत में छलांग मारकर भाग गया और पिक-अप गाडी साईड में रुक गई । पिक-अप गाड़ी को चैक किया गया तो पिक-अप में 10 भैंस के बच्चे व दो बडी भैंसे ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थी 7 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व इसकी छानवीन शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि डी एस पी बड़सर शेर सिंह ने की।