शिमला में पांच साल तक के बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला
राजधानी शिमला में रविवार को 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
पोलियो की खुराक शिमला शहर में 38 बूथ बनाए गए थे जहाँ 5 साल से कम उम्र के बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाई गई। शहर में इन बच्चों की संख्या 4324 के करीब है। स्वास्थ्य विभाग ने शहर में 38 बूथ स्थापित किए हैं। इसके अलावा उपनगरों में चयनित जगहों पर तीन मोबाइल टीमें भी तैनात की गई थी और शाम चार बजे तक बूथ पर दवाई पिलाई गई। शिमला के विकासनगर ओर देवनगर में सुबह ही लोग बच्चो को पल्स पोलियो की दवाई पिलाने लोग पहुचे। बूथ पर तैनात कर्मियों का कहना है कि आज सुबह से ही पोलियो की दवाई पिलाई जा रही है और जिन बच्चों को नही पिलाई गई उन्हें दो दिन तक घरो में जा कर दवाई पिलाई जाएगी।