नेपाल में सियासी संकट: पीएम करेंगे नेशनल असेंबली को संबोधित

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

नेपाल में जारी सियासी संकट के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली रविवार को नेशनल असेंबली को संबोधित करेंगे। अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री ओली अपने संबोधन में, देश के मौजूदा मुद्दों पर बात करेंगे। इस बीच काठमांडू स्थित उनके आवास पर कैबिनेट की आपातकालीन बैठक चल रही है। प्रधानमंत्री ओली के प्रेस सलाहकार सूर्य थापा का हवाला देते हुए, खबरहब ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में देश के मौजूदा मुद्दों पर बात करेंगे।

बता दें कि नेपाल के राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी द्वारा 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सिफारिश पर निचले सदन को भंग कर दिया था। इसके बाद से ही देश में राजनीतिक संकट बरकरार है। संसद को भंग करने के बाद, ओली ने 30 अप्रैल और 10 मई, 2021 को भी चुनाव प्रस्तावित किए।

68 वर्षीय ओली ने 20 दिसंबर के फैसले के पीछे अपनी सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के भीतर आंतरिक कलह और राजनीतिक एकता के अभाव का हवाला दिया है। उनके सहयोगियों और विपक्षी राजनीतिक दलों ने उन्हें कोरोना महामारी के बीच स्थिर सरकार को पटरी से उतारने के लि को जिम्मेदार ठहराया है। सात मंत्रियों ने उनके इस कदम के विरोध में सरकार छोड़ दिया और पिछले महीने प्रदर्शनकारियों ने उनका पुतला भी जलाया था।