नाचन विधानसभा में लगातार उलझता जा रहा राजनीतिक समीकरण

जसवीर सिंह बोले- चुनाव के समय ही नेताओं को आती है मतदाताओं की याद,चुनाव में जीतने के बाद बना लेते हैं दूरियां

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र नाचन में राजनीतिक समीकरण लगातार उलझते जा रहे हैं। अभी मात्र 3 महीने पहले कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले क्षेत्र के युवा जिला परिषद सदस्य जसवीर सिंह ने  ‘आप’  को भी अलविदा कर बतौर निर्दलीय प्रत्याशी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का फैंसला लिया है। इसको लेकर रविवार को जसवीर सिंह द्वारा नाचन विधानसभा क्षेत्र के महादेव मंदिर परिसर में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

  • क्षेत्र के महादेव मंदिर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर टटोली मतदाताओं की नब्ज

सम्मेलन में नाचन क्षेत्र के विभिन्न महिला व युवक मंडलों सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस मौके पर सम्मेलन के मुख्यातिथि जसवीर सिंह द्वारा महिला मंडलों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान जसवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नाचन क्षेत्र की जनता ने उन्हें जिला परिषद सदस्य के तौर पर चुनने से एक आम घर के बेटे को मौका दिया है।

  • इससे पूर्व राजनीतिक मंचों पर नेताओं के बेटों को ही था बैठने का रिवाज

इससे पूर्व नेताओं के बच्चों को ही मंच पर बैठने का रिवाज था। उन्होंने कहा कि एक रुपए का मूल्य नेताओं को पता नहीं है और आम परिवार ही एक रुपए का मूल्य समझ सकता है। इन नेताओं द्वारा मात्र वोट की राजनीति करने के लिए चुनावों के समय ही मतदाताओं की याद आती है। इसके उपरांत चुनाव जीतकर इन्हीं लोगों से दूरियां बना लेते हैं।