तानाशाही सरकार ने गरीब के मुंह से छीना निवालाः महाजन

विनय महाजन। नूरपुर

ब्लॉक कांग्रेस नूरपुर ने ब्लॉक अध्यक्ष सुशील मिंटू की अध्यक्षता में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, दुग्ध उत्पादक पर टैक्स, संवैधानिक एजंसियों का दुरुपयोग आदि के खिलाफ स्थानीय संयुक्त भवन के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विशेष रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन मौजूद थे। अजय महाजन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार गरीब विरोधी है।

उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि हीरे पर जीएसटी 1.5 प्रतिशत लगाई गई है जबकि आटे पर 5 प्रतिशत जीएसटी ठोक दी गयी है। महाजन ने कहा कि मोदी सरकार सर्व शिक्षा अभियान की बात करती है लेकिन गरीबो के बच्चों को पढ़ाई से वंचित रखने के लिए किताबों, नोटबुक, पेंसिल, पेन इत्यादि पर जीएसटी 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दी गयी। महाजन ने कहा कि केंद्र सरकार ई.डी. का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित कर रही है।

महाजन ने कहा कि गरीब के खाने से लेकर चलने तक भी टैक्स पर टैक्स लगाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादों पर भी टैक्स लगाकर बच्चों के मुंह से निवाला छीना जा रहा है। महाजन ने कहा कि केंद्र सरकार से आम आदमी भी दुखी है तथा सरकारी कर्मचारी भी। मोदी सरकार ने अपनी तानाशाही से सेना को भी लपेटे में ले लिया। अग्निवीर जैसी योजनाओं से सेना में भर्ती होने का सपना पाल रहे युवाओं को भी भविष्य में रोजगार की चिंता सताने लगी है।

इसके उपरांत अजय महाजन ने स्थानीय प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा तथा मांग की है कि केंद्र सरकार की जनता विरोधी नीतियों से राहत प्रदान की जाए। 5 केजीआर रूशांत 1ः केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ नूरपुर में नायब तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते अजय महाजन व ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी।