BJP अपने आप में ही है झूठ का पुलिंदाः अनुराग शर्मा

उमेश भारद्वाज। मंडी

प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि परिवार के अंदर मनमुटाव होते रहते हैं। गुलाम नबी आजाद के पार्टी से त्यागपत्र और सांसद मनीष तिवारी द्वारा की गई टिप्पणी और पार्टी के असंतुष्टों को मनाने जैसे मसले कांग्रेस हाइकमान अपने स्तर पर निपटाएगी। लेकिन हिमाचल में कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है। यहां पार्टी में किसी प्रकार का बिखराव नहीं है।

कोई एक दो सदस्य रूष्ट हो सकते हैं लेकिन कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों में पूरी एकजुटता और रणनीति से चुनावों में जाने को पूरी तरह से तैयार है। मंडी जिला के सुंदरनगर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा अपने आप में एक झूठ का पुलिंदा है। बीजेपी का मतलब ही बहुत झूठे प्रचार करने वाली पार्टी है।

भारी बारिश से हुई त्रासदी के समय एक विभाग के अधिशाषी अभियंता द्वारा मुख्यमंत्री का फोन नहीं उठाना सरकारी की नालायकी को दर्शाता है। यह प्रदेश सरकार का खोखलापन है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने इस कार्यकाल में घोटालों से धन एकत्रित किया है। कांग्रेस सेवादल के लोगों को विधानसभा चुनाव में टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेवादल के जमीनी स्तर पर सुदृढ़ पदाधिकारियों को टिकट देने की पैरवी की जाती है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।