एस एस जोगटा के कांग्रेस में शामिल होने पर बढ़ी सियासी सरगर्मियां

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

आम आदमी पार्टी का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले एसएस जोगटा का जहां आज शिमला में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने स्वागत किया है तो वहीं इस मामले पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। एसएस जोगटा का कांग्रेस में शामिल होने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव राज ने कहा कि जो-जो नेता पार्टी की विचारधारा से सहमत नहीं है वह पार्टी को छोड़कर अन्य राजनीतिक दलों में शामिल हो रहे है।

वहीं, उन्होंने कहा कि यह नेता चुनाव लड़ने के लिए टिकट के लालच में या फिर पद के लालच में आप पार्टी में शामिल थे। मगर जब उनकी दाल नहीं गली तो कांग्रेस में शामिल हो गए। मगर उनके जाने से पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

वहीं, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बम्बर ठाकुर ने कहा कि यह तो केवल शुरुआत है और आने वाले समय में भाजपा के भी कईं नेता कांग्रेस में शामिल होंगे जिनमें बिलासपुर के नेताओं के नाम भी शामिल है। वहीं, बम्बर ठाकुर ने एसएस जोगटा के कांग्रेस में शामिल होने पर उनका स्वागत किया है और इससे पार्टी को बल मिलने की बात कही है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।