मांगे नहीं मानी तो रिवाज नहीं सता का ताज बदलेंगें: करुणामूलक संघ

उज्जवल हिमाचल। शिमला

करुणामूलक आश्रितों को शिमला में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे एक साल हो गया है लेकिन अभी तक उनकी कोई आवाज सरकार ने नहीं सुनी है। संघ ने आज शेर ए पंजाब से उपायुक्त कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली और सरकार को चेताया है कि प्रदेश में सरकार बदलने का रिवाज तभी बदलेगा, जब करुणामूलक नौकरियां बहाल होंगी।

करुणामूलक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि आश्रित एक साल से नौकरी की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन सरकार का कोई भी नुमाइन्दा उनकी सुध लेने नहीं आया है। सरकार आगामी केबिनेट में उनकी मांग को पूरा करें और उन्हें वार्ता के लिए बुलाए। यह सरकार चार सालों से सोई है।

संघ लगातार उन्हें उठाने का प्रयास कर रहा है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि इस बार रिवाज़ बदलेंगे लेकिन अगर उनकी मांग मानी नहीं जाती है तो वह सरकार का राज बदलेंगे। सरकार ने उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया है सरकार को बनाने में उनका योगदान रहा था अब मांगे न मानने की स्थति में वह इसे सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे।