पट्टिकाओं की राजनीति, जनता के हिताें से खिलवाड़ः कल्याण भंडारी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विश्व में अभियांत्रिकी का बेमिसाल नमूना अटल टनल के शिलान्यास व उद्धघाटन की पट्टिकाओं को लेकर कांग्रेस और भाजपा द्वारा की जा रही राजनीति से हिमाचल प्रदेश की जनता में रोष व्याप्त है। दोनों राजनीतिक दलों की ओर से अटल टनल निर्माण का श्रेय लेने में जबरदस्त प्रतियोगिता चल रही है, जिसको लेकर आम जनमानस सोचने पर विवश है कि नया भारत किस दिशा की ओर बढ़ रहा है। यह बात आम आदमी पार्टी के राज्य प्रवक्ता कल्याण भंडारी ने प्रेस के नाम जारी एक बयान में कही।

उन्होंने बताया कि स्थापित परम्परा के अनुसार किसी भी प्रोजेक्ट को शुरू करने के बाद अति विशिष्ट अतिथि के नाम की पट्टिका लगाई जाती है और प्रोजेक्ट के पूर्ण होने पर विधिवत उद्धघाटन कर दोनों पट्टिकाओं को साथ-साथ स्थापित किया जाता है। न जाने किस स्तर पर चूक हुई और शिलान्यास पट्टिका गायब हो उद्धघाटन पट्टिका के साथ नहीं लगी। ऐसे में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने हो हल्ला मचा दिया, जिसको लेकर भाजपा भी हमलावर हो गई।

अच्छा होता कि हिमाचल प्रदेश सरकार जांच कर उचित समय पर कोई उचित कदम उठा कर मामले को शांत करती, लेकिन आरोप-प्रत्यारोपण की राजनीति शुरू करने पर उतर कर बेबजह इस मसले को उलझा दिया। आम आदमी पार्टी दोनों दलों द्वारा की जा रही घटिया किस्म की राजनीति की घोर निंदा करती है व दोनों पार्टियों के नेताओं से परिपक्व व काम की राजनीति करने की मांग करती है। आम आदमी पार्टी का मानना है कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है।

जनमानस के कल्याण व उत्थान के लिए कार्य करना किसी भी सरकार का संवैधानिक दायित्व बनता है। ऐसे में श्रेय लेकर जनता पर ऐहसान जताना संविधान की मूल भावना के विपरीत है। आम आदमी पार्टी, हिमाचल प्रदेश ने प्रदेश सरकार पर जनता के टैक्स के पैसे की फिजूलखर्ची करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अटल टनल के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण जब एलईडी स्क्रीन पर हिमाचल के कोने कोने तक दिखाया गया था, तो जगह-जगह होर्डिंग लगा कर धन को अनावश्यक रूप से ख़र्च करने से बचा जा सकता था।