कांगड़ा में बहुतकनीकी संस्थान और डेवलपमेंट लाजिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी देगी बेरोजगारों को रोजगार

उज्ज्वल हिमाचल। कांगडा

बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा और डिवेलपमेंट लाजिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बीच संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए एक अहम एमओयू साइन किया गया है। संस्थान के प्रधानाचार्य अश्विनी चौधरी ने बताया कि कंपनी द्वारा संस्थान के साथ एमओयू किया गया है। इसके तहत बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा के प्रशिक्षणार्थियों को यह कंपनी एक्सटेंशन लेक्चर, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग और जॉब प्लेसमेंट देगी।

यह भी पढ़ेंः 23, 24 अगस्त को हिमाचल पर मंडराते खतरे के बादल, 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

संस्थान के प्रधानाचार्य ने कंपनी द्वारा इस एमओयू को साइन करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा इससे संस्थान के छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने में मदद मिलेगी। एमओयू साइन करने के दौरान संस्थान प्रधानाचार्य और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर देशराज शर्मा, कंपनी डायरेक्टर वरुण रतन सिंह और गणेश राज उपस्थित रहे।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें