आवास योजना के लिए दर दर भटक रहा गरीब परिवार

अंकुश पठानिया । इंदौरा 

भले ही केंद्र सरकार और हिमाचल सरकार की ओर से गरीब कल्याण योजना गरीबों तक पहुंचाने का दावा सरकार और उनके नुमाईंदे करते हैं लेकिन बात जब ग्राउंड रिपोर्ट की आती है तो यह योजनाएं गरीबों से कोसो दूर हैं। ऐसा ही एक मामला विधानसभा इंदौरा के अंतर्गत पड़ती पंचायत गगवाल वार्ड नंबर 4 का है। जहा मेघराज नामक गरीब परिवार वर्षो से जर्जर मकान में रह रहा है जो किसी समय भी गिर सकता है।

परिवार का कहना है कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा कर रहे है। पिछले दस सालों से परिवार सरकार की आवास योजनाओं की सुविधा लेने के लिए दर दर भटक रहा है लेकिन इस परिवार की सुनने बाला कोई नहीं है। मकान की सुविधा देना तो दूर की बात अब तो हमारा नाम बीपीएल से भी काट दिया है।

मेघनाथ और उसके छोटे भाई अजय और उनकी पत्नी अंजू देवी का कहना है कि सरकार व पंचायत प्रतिनिधियों से बार बार गुहार लगाने के बाद भी आज तक कोई सुविधा नहीं मिल पाई है।

इस बारे ग्राम पंचायत गगवाल के उपप्रधान रणधीर सिंह ने कहा कि इस परिवार का पंचायत द्वारा प्रस्तावित कर मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डाला गया है। स्वीकृति मिलने पर पीड़ित परिवार को मकान दे दिया जाएगा।

बीडीओ इंदौरा कर्म चंद ने बताया कि आपके माध्यम से ही इस पीड़ित परिवार के बारे में पता चला है इस परिवार की तरफ से हमे कोई शिकयत पत्र नहीं दिया गया। विभागीय कार्रवाई अमल में लाकर इस परिवार को जल्द राहत उपलब्ध करवाई जायेगी।