“आप” की सकारात्मक राजनीति का हिमाचल में दिख रहा असर

जयराम सरकार "आप" के दिए सुझावों पर कर रही अमल

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश में कोरोना प्रबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी की सकारात्मक सोच का परिणाम जयराम सरकार द्वारा समय समय पर लिए जा रहे निर्णयों में परिलक्षित हो रहा है, जिसके लिए “आप” सरकार का आभार प्रकट करती है। आम आदमी पार्टी के राज्य प्रवक्ता कल्याण भंडारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि कोरोना प्रबंधन के प्रमुख बुनियादी पहलुओं को प्रिंट और डिजिटल मीडिया के जरिए पार्टी ने समय समय पर रेखांकित किया। मसलन केजरीवाल सरकार के दिल्ली मॉडल पर सेरोलॉजिकल सर्वेक्षण (एलिसा टेस्ट), प्रतिदिन की टेस्टिंग को बढ़ाना, होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों की निगरानी को सुदृढ करना तथा ऑक्सीजन लेवल की जाँच करने के लिए पल्स ऑक्सी-मीटर प्रदान करना शामिल है।

कल्याण भंडारी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने समीक्षा बैठक में प्रदेश में किये जा कम टेस्टिंग का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए हैं कि रोजाना की टेस्टिंग संख्या को चार हजार किया जाए तथा होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की निगरानी नियमित करने की दिशा में मोनिटरिंग व्यवस्था के लिए सुदृढ मैकेनिज्म बनाया जाए। इसके लिए जिलाधीशों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं। कोविड मामलों में बढ़ोतरी के पूरे आसार को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को सतर्कता बरतने को कहा गया है।

आम आदमी पार्टी, हिमाचल प्रदेश एक मर्तवा फिर प्रदेश सरकार से मांग करती है कि कोरोना टेस्टिंग की संख्या को प्रति मिलियन एक हजार तक बढ़ाया जाए और गृह एकांतवास के लोगों को पल्स ओक्सी-मीटर मुहैया करवाए जाएं, जो कि एक जिला के अलावा दूसरे जिलों में उपलब्ध नहीं किये जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी सूबे की जनता से भी कोविड नियमों का पालन करने व सतर्कता बरतने की जोरदार अपील करती है।