19 घंटे से बिजली गुल, ग्रामीणों में भारी आक्रोश, किया प्रदर्शन

रजनीश चौधरी। बडूखर

विकास खंड फतेहपुर के अधीन ग्राम पंचायत टटवाली में बिजली न होने पर लोगों ने खूब भड़ास निकाली। ग्रामीणाें ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की। स्थानीय ग्रामीण चंद लाल, प्रकाश चंद, सुरजीत, शेर सिंह , देवा कुमारी, रक्षा कुमारी, मीरा, मीना, दालों, शकुंतला, कृषणा, विद्यया, स्वर्णा, सोनिया, अनु व रेशमो आदि ग्रामीणों ने गांव टटवाली के गांव मुद्दा खबू रोष प्रदर्शन किया। सूत्रों की माने तो पिछले 19 घंटाें से बिजली बंद थी। ज्ञात रहे मुद्दा मुहल्ले में लगभग 20 से 25 घरों की बिजली बंद हैं, लेकिन विद्युत विभाग ने लोगों की बात को नज़र अंदाज़ किया था।

हाल ही में फतेहपुर में उपचुनाव में होने वाले हैं और मंत्रियों का दौर लगातार चला हुआ हैं और कई बार मंत्री साहिब ने विधुत विभाग के कर्मचारियों को बोला था कि फोन 24 घंटे फोन ऑन रखे, लेकिन उनके कान तक जूं तक नहीं रेंगी। इसके साथ-साथ थोड़ी सी हवा भी चले तो लाइट गुल जाती हैं। लोगों को काफी परेशानी आ रही है। अगर बिजली की समस्या का ठीक समाधान नहीं हुआ, तो विधानसभा के उपचुनाव में इसका खमिजा भुगताना पड़ेगा । उधर, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग मंडल फतेहपुर केडी शर्मा का कहना है कि मुझे लगभग चार बजे जानकारी मिली थी, ताे मैंने कर्मचारी को भेज कर लाइट काे दुरुस्त करवा दी है।