जीवन में आगे बढ़ने व श्रेष्ठता प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा पावरप्ले जिम्नेजियम

डलहौजी पब्लिक स्कूल का स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस समारोह का हुआ समापन

उज्ज्वल हिमाचल। डलहौजी

चंबा जिला के डलहौजी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डलहौजी पब्लिक स्कूल ने हाल ही में अपने स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस समारोह का समापन किया। यह असाधारण समारोह अनुपम उपलब्धियों, असामान्य प्रतिभाओं और एक उत्साहपूर्ण प्रदर्शन की शानदार प्रस्तुतियों के रूप में सामने आया। विद्यालय की ऐतिहासिक विरासत के इस यादगार जश्न को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। स्वर्ण जयंती समारोह का आगाज़ 14 तारीख को नए अत्याधुनिक पावरप्ले जिम्नेजियम के उद्घाटन के साथ हुआ। जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीजीपी संजय कुंडू ने की। विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु उपलब्ध कराई गई यह सुविधा उनके शारीरिक फिटनेस और समग्र विकास के केंद्र के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

इस जिम्नेजियम शारीरिक फिटनेस को करेगा जागरूक

यह जिम्नेजियम न सिर्फ छात्रों को उनके शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूक करेगा बल्कि जीवन में आगे बढ़ने और श्रेष्ठता प्राप्त करने में भी सहायक सिद्ध होगा। वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी द्वारा इंडोर शूटिंग रेंज के उत्सुकतापूर्ण प्रतीक्षित अनावरण ने विद्यालय के बुनियादी ढांचे में परिष्कार की एक और कड़ी जोड़ दी। यह अतिरिक्त सुविधा छात्रों को अपने शूटिंग को निखारने, सटीकता से लक्ष्यदृभेद करने, आत्मानुशासन और श्रेष्ठता की भावना को बढ़ावा देने में निश्चय ही एक विशेष मंच प्रदान करेगी।

समारोह में नृत्य व भावनात्मक अभिव्यक्ति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

समारोह के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आरंभ छात्रों द्वारा किए गए एक ड्रमदृप्रदर्शन से हुआ जिसने न केवल समवेत स्वर स्थापित किया बल्कि माहौल को जबर्दस्त ऊर्जा के साथ गुंजा दिया। इसके पश्चात कान्हा सो जा ज़रा पर विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक कृष्ण-नृत्य से अपनी कलात्मक प्रतिभा का जादू बिखेरा और अपने नृत्य और भावनात्मक अभिव्यक्ति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अनुशासित मार्शल आर्ट के प्रस्तुति में वरिष्ठ और कनिष्ठ दोनों वर्गों के छात्रों ने ताइक्वांडो के माध्यम से न केवल शान कौशल बल्कि कठोर प्रशिक्षण के माध्यम से विकसित अदम्य कौशल का प्रदर्शन भी किया।
छात्र-छात्राओं ने रेट्रो नृत्य से दर्शकों को स्वर्ण युग की याद दिला दी

यह भी पढ़ेंः नूरपुर में हर वर्ष की तरह इस बार भी राम लीला का हुआ शुभारंभ

विद्यालय के छोटे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने रेट्रो नृत्य के माध्यम से दर्शकों को अत्यंत सहजता से स्वर्ण युग की याद दिला दी। अद्वितीय तालमेल के साथ छात्रों ने न केवल पीटी प्रस्तुति से शारीरिक दृकौशल का प्रदर्शन किया। समारोह क मुख्य अतिथि वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने अपने प्रेरणास्पद संबोधन से उपस्थित छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों, शिक्षकों एवं अन्यान्य अतिथियों पर एक अमिट छाप छोड़ी।

मुख्यअतिथि ने विद्यार्थियों को पुरस्कार भी दिए

मुख्य अतिथि एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान छात्रों-छात्राओं के असाधारण प्रदर्शनों और उपलब्धियों के लिए उन्हें पुरस्कार प्रदान करते हुए विद्यालय की प्रतिष्ठा में अतिरिक्त अभिवृद्धि की। डलहौजी पब्लिक स्कूल सभी सम्मानित अतिथियों, उत्साही प्रतिभागियों और समर्पित भाव से योगदान देने वाले महानुभावों के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करता है।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें