दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं प्रभु देवा, जानें कौन है वो

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर प्रभु देवा हमेशा ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं।

वहीं अब एक बार फिर वह अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्चिायों में आ गए हैं। प्रभु देवा को लेकर चर्चा है कि उन्हें एक बार फिर से प्यार हो गया है और वह जल्द ही दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं।

कुछ साल पहले प्रभु देवा विवादों के चलते अपनी पत्नी से रामलता अगल हो गए थे। वहीं अब एक बार फिर से वह रिलेशनशिप में हैं। ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभु देवा इन दिनों कथित तौर पर अपनी भांजी के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं खबरों की मानें तो वह अपनी शादी को लेकर प्लान कर रहे हैं और जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। हालांकि, इस मामले में प्रभु देवा और उनकी टीम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।