प्रधान की अपील काेराेना नियमाें का पालन करें लाेग

नरेश कुमार। जाहू (भांबला)

सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत सुलपुर जबोठ के प्रधान रवि राणा ने कोरोना महामारी से बचने की अपील की और कहा की उप मंडलाधिकारी नागरिक सरकाघाट जफर इक़बाल, खंड विकास अधिकारी तेवेंद्र चनौरिया, बीएमओ बल्द्धाड़ा व एसएमओ, सरकाघाट के आदेशानुसार कोविड-19 से बचाव व सुरक्षा के बारे में जो भी निर्देश दिए गए उनकी अनुपालना के लिए प्रधान ग्राम पंचायत हरी बैहना रेखा देवी व उप-प्रधान विरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में तत्काल एक सभा रखी गई। इसमें पंचायत पदाधिकारी, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी वर्कर के साथ मीटिंग की गई।

इसमें सरकार द्धारा कोविड-19 से निपटने की सावधानी व टीकाकरण और अन्य विशेष बातों पर चर्चा की गई और अपनी पंचायत को कोविड-19 से बचाने के लिए सामूहिक कार्यक्रम जैसे भंडारे, जागरण आदि न करने बारे भी चर्चा की गई तथा प्रधान रवि राणा ने भंडारे व शादियों में कम से कम लोगों को बुलाने की अपील भी ग्रामवासियों से की है और हम सब पंचायत वासियों का दायित्व है कि कोविड-19 की इस महामारी से हमें अपने आप व अपने परिवार को बचाना है।