सुंदरनगर में गर्भवती महिला निकली कोरोना संक्रमित

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
जिला मंडी के सुंदरनगर सिविल अस्पताल में एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित निकलने पर हडक़ंप मच गया है। मामले में एक 25 वर्षीय महिला का मंगलवार को सजेरियन ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी होनी थी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में महिला को डिलीवरी के लिए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक शिफ्ट कर दिया गया है। महिला जिला मंडी के उपमंडल बल्ह के कुम्मी क्षेत्र से संबंधित रखती है। वहीं सिविल अस्पताल सुंदरनगर प्रबंधन के द्वारा मंगलवार को पूर्व निर्धारित सजेरियन आपरेशन को स्थगित कर दिया गया है। पुष्टि करते हुए एसएमओ सुंदरनगर डॉ. चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि सिविल अस्पताल के गायनेकोलॉजी विभाग में एक गर्भवती महिला को सजेरियन डिलीवरी के लिए भर्ती किया गया था। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला का आपरेशन आज मंगलवार को किया जाना था और एतिहाआतन तौर पर उसका कोविड-19 सेंपल लिया गया था। उन्होंने कहा कि महिला का रेपिड एंटिजन कोविड-19 रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। महिला को आगामी उपचार के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक शिफ्ट कर दिया गया है।

अस्पताल की गायनेकोलोजिस्ट हुई आईसोलेट

एसएमओ सुंदरनगर डॉ. चमन ठाकुर ने कहा कि सिविल अस्पताल की गायनेकोलोजिस्ट डॉ. अंकिता जंवाल को संक्रमित महिला के संपर्क में आने के कारण आईसोलेट कर दिया गया है। अस्पताल में मंगलवार को किए जाने वाले सभी गायनी ऑपरेशनों को केंसिल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिला स्त्री रोग विशेषज्ञ का कोरोना सेंपल लिया जाएगा और अस्पताल के गायनी वार्ड को सेनेटाइज करवा दिया गया है।