जम्मू-कश्मीर में 4.5 लाख लोगों को हर दिन कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी शुरू

corona negative
corona negative

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
जम्मू कश्मीर सरकार ने कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन देने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। प्रदेश में वैक्सीन आते ही इसे चरणबद्ध तरीके से लोगों को विभिन्न वर्गों में बांटकर दिया जाएगा। इसकी पूर्व योजना बनाई गई है। इसके वैक्सीन देेने के लिए 4500 प्रशिक्षित वैक्सीनेटर लगाए जाएंगे। ये वैक्सीनेटर प्रतिदिन साढ़े चार लाख को कोरोना वैक्सीन देंगे। यह वैक्सीन पहले चरण में सरकारी व निजी संस्थानों के कर्मचारी, फ्रंटलाइन वर्कर्स, सेना, सुरक्षा बल, होमगार्ड, पुलिस, स्वयंसेवी, नगर निगम के कर्मचारियों के समूह को दी जाएगी। दूसरे समूह में जिन्हें वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी उनकी आयु 50 साल से ऊपर होगी।

इसके लिए स्वास्थ्य निधि सर्वे का डाटा जुटाया गया है। कोरोना वैक्सीन के वितरण और इसे लोगों को देने की रणनीति बनाने के लिए मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रहमण्यम ने शुक्रवार को सभी जिला उपायुक्तों, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक सचिव के साथ जम्मू व कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर, नेशनल हेल्थ मिशन के मिशन डायरेक्टर ने भी हिस्सा लिया। मुख्य सचिव ने कहा कि अतिरिक्त वैक्सीनेटर उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एमबीबीएस, बीडीएस डॉक्टरों, इंटर्नशिप करने वालों, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्टों व स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त कर्मियों की भी सहायता ले। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के फ्रंट लाइन वर्कर आपसी समन्वय बनाने के साथ गैर सरकारी संस्थाओं और नेशनल कैडेट कोर व स्वयंसेवियों की भी मदद लेने के लिए कहा गया है।