मानसून सत्र पर चर्चा, प्रश्नकाल होगा

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में आगामी मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने की। बैठक में 7 से 18 सितंबर तक आयोजित किए जाने वाले 10 दिवसीय मानसून सत्र पर चर्चा की गई है। सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज, माकपा विधायक राकेश सिंघा और निर्दलीय विधायक होशियार सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बताया कि सत्र के लिए 570 तारांकित, 288 अतारांकित सवाल विधायकों की तरफ से आए हैं। विधायकों ने 62, 101 और 103 नियम के तहत भी चर्चा की मांग की है।

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिलेगा मंत्रियों-विधायकों को प्रवेश

संसद की तर्ज पर प्रश्नकाल होगा। इसे खारिज नहीं किया गया है। विपिन परमार ने सभी मंत्रियों और विधायकों से अपील करते हुए कहा कि वे निजी सहायक या पीएसओ में से किसी एक को लेकर ही विधानसभा आएं। सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्त रहेंगे। किसी का भी तापमान ज्यादा पाया गया तो उसे डिस्पेंसरी में आईसोलेशन में भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि जुकाम और बुखार के लक्षण वाले लोग घर से ही न आएं। विपिन सिंह परमार ने बताया कि  मंत्री और विधायक धड़ल्ले से बिना जांच के सदन में नहीं आएंगे। इन्हें थर्मल स्क्रीनिंग करवानी होगी।