अर्ध नागेश्वर संस्था बिलासपुर की अध्यक्षा पहुंची मां नैना देवी के दरबार, की अरदास

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल में हुई भारी बरसात के कारण हुई त्रासदी के लिए जहां पर अर्ध नागेश्वर संस्था बिलासपुर की अध्यक्षा बिजली महंत ने माताजी के दरबार में हवन यज्ञ किया पूजा अर्चना की और माता श्री नैना देवी से अरदास की बिजली महंत ने अपने सभी पूरी टीम के साथ जहां पर माता के दरबार में जमकर हाजिरी लगवाई माता की भेंट गाई।

वहीं पर उन्होंने पिछले दिनों में जो हिमाचल में तेज बरसात के कारण तरसती हुई है उसके लिए उन्होंने माता से हाथ जोड़कर प्रार्थना की की हिमाचल प्रदेश में फिर इस तरह की त्रासदी ना आए लोग के जान माल का नुकसान ना हो श्री नैना देवी आने वाले श्रद्धालुओं से भी उन्होंने अपील की माता रानी के दरबार में मौसम पूरी तरह ठीक है और अब किसी प्रकार की किसी प्रकार की परेशानी नहीं है सड़के खुली है पीने के पानी की व्यवस्था बिजली की व्यवस्था पूरी तरह सुचारू है उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु जो माता के दरबार में श्रवण के मेले की हाजिरी लगवाने के लिए आना चाहते हैं वह बिना डर से माता के दरबार में आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: घुमारवीं में व्यापारियों ने 10 फर्जी फेरी वालों को दबोचा

हिमाचल प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन मंदिर न्यास ने पूरे प्रबंध किए हुए हैं खाने-पीने के लिए एक पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। जगह-जगह लंगर कमेटी के द्वारा लंगरों की व्यवस्था की गई है बिजली महंत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो त्रासदी हुई है उसे उनके दिल को भी भारी ठेस पहुंची है

जिस तरह से हिमाचल प्रदेश मे जान माल का नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि वह सभी देवता देवी देवताओं से प्रार्थना करती है की माता रानी सब की कृपा हमारे हिमाचल प्रदेश पर बनी रहे और दोबारा से हिमाचल प्रदेश पर ऐसी बिपता ना आए यही उन्होंने माता के दरबार में प्रार्थना की और वहां पर श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय पुजारी पर को भी प्रसाद बांटा।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।