ग्राम विकास सभा चकमोह के अध्यक्ष बने धनी राम संगर

एसके शर्मा। हमीरपुर

चकमोह गाँव के विकास हेतु पंजीकृत संस्था बनाने के उद्देश्य से ग्राम विकास सभा चकमोह का गठन 30 जनवरी को करवाया गया जिसमें अस्थायी रूप से निर्मित कार्यकारिणी के अध्यक्ष धनी राम संगर, उपाध्यक्ष पवन जगोता, सचिव विपिन बिहारी, सह-सचिव सुरेन्द्र सोनी, संजय कुमार को कोषाध्यक्ष , नीरज कालिया को मुख्य सलाहकार, कैप्टन अमरनाथ (नामित संरक्षक), समन्वयक जगदीश हीर, कार्यकारिणी चयनित सदस्य सुरेन्द्र बंसल, प्रीतम शर्मा, रामेश्वर शर्मा, राज कुमार , हंस राज शर्मा, विजय धीमान , राकेश कुमार, तिलक राज गुप्ता, रोशन लाल शर्मा, गुरदास राम,सुनील दत्त धीमान, सीताराम , तरसेम पाल शर्मा को चुना गया जबकि महिला विंग के 8 सदस्यों का चयन सभा पंजीकरण के 6 माह के भीतर होगा । गाँव के सभी वार्डों से व्यक्तियों को प्रतिनिधित्व देते हुए समूचे गाँव के हित हेतु यह सभा गठित की गई है ।

क्या हैं सभा के उद्देश्य

ग्राम पंचायत चकमोह के विकास हेतु फंडिंग के नए स्रोत उत्पन्न करना, बाबा बालक नाथ ट्रस्ट के अधीन संस्थानों के सरकारीकरण व इनकी भूमि से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकमोह के भूमि लीज़ और एमओयू मामले में कार्यवाही करना, पेयजल प्रदूषण समस्या हल करना, दियोटसिद्ध में पार्किंग समस्या का हल, ग्रामीणों की समस्याओं की पहचान व योजनाबद्ध तरीके से समाधान करवाना, विश्वनाथ संस्कृत कॉलेज का सरकारीकरण, बीबीएन डिग्री कॉलेज की भूमि समस्या हल करने हेतु सहयोग देना, मेला मैदान भूमि का एमओयू, बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण , विद्युतीकृत श्मशान घाट ताकि वन बचें और विविध विकास के कार्य करवाने हेतु प्रयास करना ।