कार सेवा के साथ मिलकर प्रेस क्लब के प्रधान ने मनाया जन्मदिन

मरीज व तीमारदारों को पिलाया दूध

मनीष ठाकुर। कुल्लू
प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने कार सेवा दल कुल्लू के साथ मिलकर सेवा भाव में अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में जाकर मरीजों  व तीमारदारों को दूध पिलाया व उनके दुख दर्द जाने। इस अवसर पर प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि कारसेवा दल नर सेवा नारायण सेवा में पिछले 10 वर्षों से सराहनीय कार्य कर रहा है।
हर सुबह अस्पताल में दूध की सेवा होती है और अधिकतर असहाय मरीजों की आर्थिक सेवा भी की जाती है। इसके अलावा फ्री एंबुलेंस सेवा भी असहाय लोगों को दी जाती है। यही नहीं कार सेवा दल जहां गरीबों के चूल्हे जलाता है वहीं गरीब परिवारों को छत भी मुहैया करता आ रहा है। गरीब बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की 32 प्रकार की विभिन्न सेवाएं प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैंने भी अपना जन्मदिन इस पुण्य कार्य में जुटी संस्था की सेवा के साथ  मनाया। उन्होंने सभी आमजन से अपील की है कि आप अपने जन्मदिन को इस तरह गरीब व असहाय लोगों के साथ मिलकर मनाए। वहीं कार सेवा दल के प्रमुख मनदीप सिंह डांग ने कहा कि हमें हर्ष है कि प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने हमारे साथ सेवा भाव से जन्मदिन मनाया।
उन्होंने कहा सभी आदरणीयों को केक आदि में धन बर्बाद न कर इस तरह अपना जन्मदिन मनाना चाहिए ताकि गरीब व असहाय लोगों की मदद हो सके। उन्होंने कहा कि आप की इस तरह की समाज सेवा की मदद समाज निर्माण में अहम भूमिका निभाएगी