कांगड़ा के लोगों के लिए प्रेशर हॉर्न बना सिर दर्द

Pressure horn became a headache for the people of Kangra

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

वाहनों में प्रेशर हॉर्न का उपयोग प्रतिबंधित होने के बावजूद भी कांगड़ा शहर की सड़कों पर धड़ल्ले से चार पहिया तथा दो पहिया चालक इसका उपयोग कर रहे हैं। एजेंसी द्वारा वाहन बेचते समय सामान्य हॉर्न लगा होता है। लेकिन खरीददारी के बाद काफी वाहन चालक अपने वाहनों में तेज आवाज करने वाले प्रेशर हॉर्न लगवा लेते हैं। युवक बाइक में मौज मस्ती के चलते प्रेशर हॉर्न लगवा लेते हैं।

जिससे आम नागरिकों को परेशानी होती है। अगर हम बात करें जिला कांगड़ा की तो जिला कांगड़ा के मटौर से कांगड़ा आने वाली कुछ एक निजी बसें लोगों के लिए सिर दर्द बन गई है। यहां पर निजी बसों द्वारा बिना किसी डर से प्रेशर हॉर्न का प्रयोग किया जा रहा है। जोकि कि यहां की आम जनता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। अगर बात करें हम स्थानीय प्रशासन व परिवहन विभाग की तो प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

प्रेशर हॉर्न बस में सफर करने वालों को ध्वनि प्रदूषण का शिकार बना रहा है, वहीं सड़क किनारे के घरों के लोगों के लिए भी प्रेशर हॉर्न सिरदर्द बने हुए हैं। मटौर से कांगड़ा के बीच कई अस्पताल आते हैं, लेकिन फिर भी निजी बस चालक यहां सड़कों पर धड़ल्ले से प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करते हैं अगर कोई इन बस चालकों को इस बारे में कहे तो बस चालक उनसे लड़ने व गाली-गलौज पर उतर आतें हैं।

यह भी पढ़ेंः जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का हुआ समापन,वंशिका कला मंच ने मारी बाजी

लोगों को कहना है कि कई बार हमने इस बारे में प्रशासन को भी बताया, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई अमल में नही लाई गई। लोगों का कहना है कि प्रेशर हॉर्न अब बुजुर्गाे व बच्चों के लिए सिरदर्द बना हुआ है, वहीं ध्वनि प्रदूषण भी एक बड़ा कारण है।

ध्वनि प्रदूषण में भी इजाफा हो रहा है। दो पहिया वाहन चालक जब पैदल चलने वाले लोगों के पीछे हॉर्न बजाते हैं तो वे डर जाते है। इससे दुर्घटनाओं का अंदेशा रहता है। वहीं नवजात बच्चों और गर्भस्थ शिशुओं के विकास को ध्वनि प्रदूषण बुरी तरह प्रभावित करता है।

क्या कहते है एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर?

जब इस बारे में कांगड़ा एसडीएम नवीन तंवर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला आपके माध्यम से ध्यान में आया है अगर ध्वनि प्रदूषण करता कोई दो पहिया व चार पहिया वाहन पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

क्या कहते है डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान?

इस बारे में जब कांगड़ा डीएसपी मदन धीमान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके द्वारा लगाया गया प्रेशर हॉर्न जब्त करके जुर्माना लगाया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।